ग्राम मोरतलाई में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ ट्रैप हुआ है। जानकारी के मुताबिक पानसेमल वनपरिक्षेञ के ग्राम मोरतलाई में पिंजरे में खुंखार तेंदुआ कैंद हुआ है इसके पूर्व इसी तेंदुए द्वारा एक महिला को घायल करना बताया जा रहा है।ग्रामीणों के द्वारा मांग करने पर वन विभाग ने ग्राम में पिंजरा लगवाया था जहां आतंक का पर्याय बना यह तेंदुआ अब जाकर पिंजरे में कैद हुआ है।