शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी गांव में रविवार 3बजे दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से ग्रामीण दहशत में हैं। गांव के लाल सिंह का6वर्षीय बेटा गली में खेल रहा था, तभी एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा। उसने बच्चे को बहला-फुसलाकर दूसरी गली में ले जाकर उसके गले से सोने का लॉकेट काट लियाऔरतुरंत बाइक से फरार हो गया। चोरी हुए लॉकेट की कीमत करीब दस हजार रुपये बताई जा रही है।