गुना जिले में मकसूदनगढ़ थाना के बंजारा बर्री गांव में 21 अगस्त 2025 को मृतक कैलाश बंजारा की संदिग्ध मौत मामले में 31 अगस्त को पुलिस ने खुलासा किया है। थाना प्रभारी ने बताया, मृतक की पत्नी सांपो बाई और उसके प्रेमी प्रदीप भार्गव को पुलिस ने गिरफ्तार कर 31 अगस्त को जेल भेजा है। मृतक का बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार किया था। पत्नी ने रस्सी से गला दबाया था।