सिमडेगा उपायुक्त कंचन सिंह की पहल पर गुजरात में दिवंगत ओमचंद्र मांझी का शव गमहरझरिया लाया जा रहा है। माँ जसमति देवी अपने बेटे का अंतिम दर्शन कर सकेंगी। श्रम विभाग ने 50 हजार व कंपनी मालिक ने 35 हजार की आर्थिक मदद दी। परिजनों ने मानवीय सहयोग हेतु डीसी का आभार जताया। जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे दी गई।