नगर में एक बार फिर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई और रॉन्ग साइड से वहां घुसने के कारण फिर से जाम की स्थिति बनी । यह नजारा शहर के टाउन हॉल बाजार का था दोपहर 1:00 के करीब यहां रॉन्ग साइड से आए वाहनों और दुकानदारों द्वारा सजावट का द्वार बनाए जाने की कारण लंबा जाम लग रहा जिससे वाहन चालक परेशान होते हुए नजर आए इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.