बारिश के चलते भूमियाधार ग्रामसभा के खुपी तोक में सड़क ओर घरों में पड़ रही दरारों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। घरों के ऊपर सड़क में हर दिन दरार बढ़ने से लोग परेशान हैं। रविवार छह बजे ग्रामीण व समाजसेवी प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव के हर मकान में दरार है। सड़क हर दिन धंस रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कहा सड़क के नीचे 10 से अधिक घर हैं।