जिले के छपरा शहर के दहियावा से शुक्रवार की शाम 7 बजें के लगभग दहियावा निवासी सुरेश राय की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया जो दहियावा से नगरपालिका चौंक तक गया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सारण जिले के वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष से हत्या के आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जिससे मृतक सुरेश राय के परिजनों को इंसाफ मिल सकें।