पेंड्रा में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। दुर्गा चौक पर तैनात यातायात जवान रमेश मराबी ने एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करने में मदद की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस नेक कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब दुर्गा चौक पर भीड़भाड़ के बीच एक बुजुर्ग महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी।