सोमवार ओर मंगलवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ जैथरा थाना क्षेत्र के अंगरइया जमुनाई में चोरों ने 10लाख रु की कीमत की ज्वैलरी सहित30हजार रु की नकदी चोरी कर ली।पीड़ित ने थाना जैथरा पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।साक्ष्य संकलित कर जांच शुरु कर दी है।थाने में की लिखित शिकायत।