ग्वालियर में तालाब में मिली लापता किशोर की लाश, बहोड़ापुर की घटना ग्वालियर में पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकले 16 साल के राज कुशवाहा का शव किला स्थित तालाब में मिला है। बहोड़ापुर पुलिस अपहरण मानकर पिछले दो दिनों से राज की तलाश कर रही थी पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था और लगातार राज की तलाश की जा रही थी।