मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत साइखेड़ा के अंतर्गत सागर गांब मार्ग पर अत्यधिक कीचड़ मै जान जोखिम में डालकर निकाली मां दुर्गा की प्रतिमा वीडियो हुआ है वायरल प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दें जिससे बिगड़ी व्यवस्था आने जाने की ठीक हो माता रानी की मूर्ति लाने में भक्ति बहुत हुए परेशान बिगड़ी व्यवस्था की सच्चाई सामने आई।