सोमवार शाम 5:30 बजे सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने जोन 8 के अंतर्गत दीवारों एवं कॉलम के निर्माण कार्य को सील कर दिया। 22 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग हेतु डीमार्केशन के कार्य को ध्वस्त किया गया। भू खंड डीमार्केशन के कार्य को इस दौरान ध्वस्त किया गया। उपरोक्त कार्रवाई शमीम अख्तर सहायक अभियंता, शोएब आलम अवर अभियंता के सहयोग से संपन्न की गई।