नौगामा में आज सोमवार दोपहर 1बजे को अखाड़ों की टोली के साथ भ्रमण को निकले। शिवजी को गंधकुटी में विराजित कर शाही सवारी निकाली। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शाही सवारी में अखाड़ा आकर्षण रहा। रुद्रेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई। शाही सवारी में भोलेनाथ के जयकारे लग रहे थे। झमाझम बारिश के बीच शिवभक्त बैंड बाजे की धुन पर झूमते दिखे। शाही सवारी होली,