रजौली: चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान बोकारो से सिवान जा रही यात्री बस को जांच के लिए रोका जांच में बस से भारी मात्रा में तलवार बरामद किया गया है, तलवार मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने इसकी सूचना रजौली पुलिस को दी और पुलिस ने तलवार को जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है।