जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपर्क पोर्टल,लाइट्स पोर्टल ,ई फाइल, बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने लाइट्स पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विहित समय पर एवं गंभीरता से प्रकरणों का निस्तारण करें।जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।