सट्टा खिलाना पाप है, सटोरिए गोलु बहकर का पुलिस ने रविवार को जुलुस निकाला। इस दौरान वह यह नारे लगा रहा था। दरअसल ग्रामीण थाना पुलिस ने विगत एक सप्ताह में सट्टे के खिलाफ दो बड़ी कार्यवाही की है। विगत दिनो,ल तीन सटोरिए का जुलुस निकालने के बाद ग्रामीण पुलिस ने रविवार को 9950 रूपए और सट्टे की पट्टी के साथ पकड़ाए गोलू उर्फ विकास बहकर का पुलिस ने थाने जुलूस निकाला।