सीकर जिले में नेशनल हाईवे-52 पर स्थित बावड़ी गांव में बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोर पांच कमरों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चुरा कर ले गए। मकान में गैस सिलेंडर, चूल्हा, पीतल, तांबे और कांसे के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान रखा हुआ था मकान मालिक द्वारका प्रसाद ने बताया वह सुबह दूध देने रिंग्स गया हुआ था जब वापस लौटा तो एक कमरे कादरवाजा खु