मनासा मंदसौर मार्ग पर महागढ़ में बिजली ग्रिड के सामने अचानक तेजगति से चलती हुई बाइक के सामने अचानक गाय आ गई जी से बाइक पर सवार दंपति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे घटना में गंभीर घायल महिला बामणी बाई पति बालू सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी दरगपूरा का उपचार भर्ती किया गया ।