इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के समाज कार्य विभाग ने एम.एस.डब्ल्यू छात्रों के 10वें बैच के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 4 बजे किया। कार्यक्रम का समापन बिजौरी, लालपुर, पोडकी, हर्राटोला और भमरिया गाँवों की निकटवर्ती ग्राम पंचायतों के सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन क्षेत्रीय दौरे के साथ हुआ।