आजमनगर में शुक्रवा को हजरत पैगंबर साहब का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां हाथों में इस्लामीक झंडा माथे पर पट्टी बांधे और बैनर लिए लोगों ने जुलूस को विभिन्न गांव मोहल्लों से निकाला तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया लगभग 5:00 बजे शाम तक यह जुलूस बालीपाड़ा मैदान में पहुंच कर नमाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी