अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली समीप शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है तथा दूसरे युवक की हालत गंभीर है। बिहार के मोहनिया का रहने वाला पवनसुत चौबे 31 वर्ष अपने एक साथी के साथ वाराणसी से बिहार की ओर जा रहा था, हादसे में पवनसुत की मौत हो गई। जिला मोर्चरी पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।