विद्यालय में जब बच्चों को मिड डे मील परोसा गया तो वह मीनू के अनुसार नहीं था।भोजन की गुणवत्ता से असंतुष्ट बच्चों ने खाना थालियों सहित फेंक दिया तभी मौके पर घूम रहे आवारा कुत्तों ने बच्चों की थालियों से वही भोजन चाट-चाटकर खा लिया यह पूरा घटनाक्रम विद्यालय प्रबंधन की मौजूदगी में हुआ, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया