अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में ईद मिलादुन नबी पर मुस्लिम समाज ने उत्साह के साथ शुक्रवार प्रात 10:00 बजे जुलूस निकाला। जगह-जगह इस्तकबाल कर तबर्रुक बांटी गई । जामा मस्जिद से जुलूस की शुरुआत हुई पहले जुलूस हुसैनी मस्जिद पहुंचा,यहां और भी समाजजन इसमें शामिल हुए। जुलूस के आगे सैयद अशफाक बाबा और इरशाद बाबा दोनों पेश इमाम नात पढ़ते हुए चल रहे थे।