श्यामपुर थाना पुलिस ने चीला चेक पोस्ट से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम है जो बहादराबाद का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो वकील नाम के आरोपी से स्मैक खरीदकर लाया है। आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। थाना पुलिस नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।