प्रयागराज के अल्लापुर में बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बीते दिन आधी रात अधिवक्ता के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। पत्नी को बेल्ट से पीटा और ईंट-पत्थर भी चलाए। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार दोपहर 12 बजे वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जार्जटाउन थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।