उपमंडल नालागढ़ के भयुँखरी गांव के पास एक साहसी घटना ने हिमाचल प्रदेश की मेहमाननवाजी की मिसाल पेश की। रूस की रहने वाली एक विदेशी महिला, जो मनाली से बाइक पर गोवा की ओर जा रही थी, भयुँखरी नाले में बुरी तरह फंस गई। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के पटवारी और एक स्थानीय शिक्षक ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत की और महिला को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना बिलासप