पहसारा पूर्वी पंचायत के अकहा ररिऔना प्लस टू स्कूल में रविवार को एआईएसएफ अंचल परिषद की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मनीष कुमार यादव और संचालन सन्नी कुमार सिंह ने किया। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान सहित संगठन के जिला अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किया तथा जिला सम्मेलन और अंचल सम्मेलन कराने हेतु कार्यकर्ताओं से अपील की।