शामली के धीमानपुरा में व्यापारी संजय धीमान की मयंक इलेक्ट्रानिक्स के नाम से करीब 100 फीट लंबी दुकान है। बुधवार को दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। व्यापारी ने बताया कि तड़के करीब 2 से 3 बजे के दरमियान दुकान में आग लगी, जिसकी सूचना सुबह 4 बजे दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 7 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।