बीना में किसानों को फसल के लिए करीब 1800 बोरी डीएपी खाद आई थी। लेकिन भीड़भाड़ को देखते हुए बढ़ा कर 3 हजार की गई जिनके लिए तहसील में कूपन बांटे जा रहे थे। लेकिन खाद की खबर लगते ही हजारों की तादाद में किसान पहुंच गए। जिसके लिए बिना अनुविभाग के सभी थानों के साथ खुरई से भी पुलिस बल को बुलाया गया। और 1157 किसानों को टोकन बांटे गए।