कम्पिल के तटीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। गंगा नदी के पास बना श्मशान घाट पूरी तरह बढ़ के पानी में डूब गया है। इस कारण स्थानीय लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। इस परिस्थितियों के चलते कम्पिल क्षेत्र के ग्रामीणों को कम्पिल-बदायूं मार्ग पर ही अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया शमशान घाट पर बाढ़ का पानी भरा है।