नगर मे गायत्री शक्तिपीठ पर परम वंदनी माताजी व अखंड दीपक का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 ज्योति कलश यात्रा रथ पहुंचा बुधवार दोपहर जिनका स्वागत एवं पूजन सभी गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई बहन उज्जैन उपजोन प्रभारी जिला रतलाम से सभी परिजन नागरीकरगण ने स्वागत पूजन किया यह ज्योति कलश यात्रा रथ 26 अगस्त से 1 सितंबर तक पूरे क्षेत्र मे घूमेगी।