गांव सोहला में पंचायत द्वारा गांव में लगभग 5 एकड़ भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया है। अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार निशा तंवर, ग्राम सरपंच कर्मपाल, महावीर नंबरदार और ग्राम सचिव जय किशन की उपस्थिति में चलाई गई। ग्राम सरपंच कर्मपाल ने बताया कि उनके गांव सोहला में 5 एकड़ भूमि पर दो दशक से भी अधिक समय से अवैध कब्जा चल रहा था।