रेल समस्याओं को लेकर सूरतगढ़ में नागरिक संघर्ष समिति ने शुक्रवार दोपहर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए जम्मू तवी-जोधपुर ट्रेन का समय बदलने की मांग समिति सदस्यों ने मांग रखी। बताया कि यह ट्रेन रात 1 बजे चल रही है जिसे पुराने समय दोपहर 12:25 बजे किया जाए। सुलभ शौचालय की कमी भी दूर की जाए।