अटरू थाना क्षेत्र के सहरोद गांव के पास मंगलवार रात आठ बजे करीब संदिग्ध अवस्था में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।एक गंभीर घायल को बारां निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अटरू थाने के एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ़ होगी। परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।