भादरा।पुलिस थाना भादरा क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को हरियाणा के परिचित युवक ने अकादमी में एडमिशन दिलाने के बहाने बुलाकर डरा धमकाकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है किशोरी निजी स्कूल की छात्रा है , वह 27 अगस्त को एक युवक द्वारा खेल अकादमी में एडमिशन दिलाने के बहाने हिसार बुलाया, हिसार से किशोरी को आरोपित हांसी ले गया व डरा धमकाकर दुष्कर्म किया।