कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत डिग्गीताल आलियाबाद की शायरा बानो ने पति पर दूसरी पत्नी को लाने देवर व सास मोहम्मद असद पुत्र मोहम्मद नईम पत्नी फिरोज जहां पर खाना पानी न देने का आरोप लगाया। दर्ज हुआ मुकदमा। पुलिस आज शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही। शायरा बानो ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पति मोहम्मद मोइन में दूसरी पत्नी लाएं हैं।