पुपरी प्रखण्ड स्थित बिससूत्री कार्यालय में सोमवार को एक बजे दिन में अध्यक्ष वली अहमद खान की अध्यक्षता में बिससूत्री समिट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व महा अभियान में रैयतों की हो रही परेशानी को लेकर मांग की गई कि सभी रैयतों को जबतक कागजात नही मिल जाता है तबतक अभियान जारी रखे।