पाकेला पोटाकेबिन आवासीय विद्यालय में सोमवार को एक शिक्षक ने अधीक्षक से आपसी रंजिश के चलते बच्चों को दी जाने वाली भोजन में फिनायल मिलाया, आश्रम के 426 बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ का मामला सामने आया, समय रहते मामले की जानकारी मिलने से अधीक्षक ने खाने को फेंका गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टली, कलेक्टर ने घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित की।