ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुदड़ी टोला वनडीह में पैगम्बर हजरत मोहम्मद ससालहु तआला आलाईहीम वासल्लाम के पैदाईश की खुशी में शुक्रवार सुबह 10 बजे हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।जुलूस हुसैनी मस्जिद वनडीह से निकाला गया जो वनडीह से बड़ाआमडा़ तक ले जाया गया।वहां से वापसी के साथ ही जुलूस का समापन किया गया।इस जुलूस में बच्चे,बुढ़े,नौजवान शामिल हुए।