आगर मालवा पुलिस ने हाल ही में हुई तीन चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन वयस्क आरोपियों — सोनू, लीलाबाई और सुमित कौरबाई को गिरफ्तार किया है। साथ ही, तीन बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अन्य बाल अपचारी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 13 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई संपत्ति बरामद की है।