रायसेन। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंगवा में झांकी का सामान लेने रायसेन जा रहे युवकों पर शनिवार को 1:00 20 से 25 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्राम बंगवा निवासी संदीप गौर अपने साथियों के साथ रायसेन झांकी का सामान लेने आ रहे थे। इसी दौरान 20 से 25 लोगों ने लाठी-डंडों और तलवारों से उन पर हमला कर दिया।