गौशाला के सामने बस स्टैंड पर मूखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आलोट पुलिस द्वारा अवैध सट्टा अंक पर्ची लिखते केशव निवासी पिपली बाजार आलोट को पकड़ा जिसके पास से एक सट्टा अंक लिखी पर्ची, एक पेन, 21 सो रुपए नगद बरामद किए, पुलिस द्वारा सट्टा सामग्री व नगदी जप्त करते हुए युवक पर सट्टा अधिनियम 4 क मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।