सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे जिला प्रशासन है प्रेस नोट जारी कर बताया कि मेघा गांव में दुर्लभ प्रजाति के डायनासोर का जीवाश्म मिला है । यह जीवाश्म वर्टेब्रेट स्केल लेटन प्राप्त हुआ है । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रो.वीरेंद्र सिंह और जैसलमेर के भू वैज्ञानिक डॉ.नारायण दास अब लगातार इस जीवाश्म की जांच कर रहे हैं । जांच पूरी होने के बाद इसे आमजनके लिए रखा ज