हिप्र के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनकराज ने वीरवार को विधानसभा सत्र मे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से आग्रह किया है,कि पांगी के चलोली विद्यालय मे बच्चों की कम संख्या होने की वजह से विद्यालय को डीनोटिफाई न करें।जिससे निकट भविष्य मे बच्चों को शिक्षा के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा।खबरकी जानकारी वीरवार शाम 4:30 बजे सोशल मिडिया से मिली है।