खपड़ा गांव में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है। बताया कि 10 दिन पूर्व ही बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसके कारण गांव में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। साथ ही उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। समस्या का समाधान नहीं होने से मंगलवार की दोपहर बाद 3 बजे ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश फूड पड़ा और विद्युत कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।