धामनगांव में बड़ी धूमधाम से ग्रामीणों ने पोला पर्व मनाया वहीं किसानों ने परम्परा अनुसार अपने बैलों का स्नान कराकर उनका श्रृंगार किया उन्हें भोजन कराकर बेंड बाजे के साथ पोला प्रांगण लेकर पहुंचे जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ विवाह सम्पन्न किया इस दौरान पोला पर्व में अपने बैलों को लेकर पहुंचे सभी किसानों को उपहार स्वरूप बारिश से बचने छाते भेट किए गए।