सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव में बच्चा चोरी की अफवाह ने गुरुवार दोपहर सनसनी फैला दी। अफवाह के चलते ग्रामीणों ने भिक्षाटन करने आए दो साधुओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। पुलिस जांच में मामला अफवाह साबित हुआ। शनिवार शाम कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि साधुओं की तहरीर पर डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।