रविवार 6 बजे मनकापुर-मसकनवा मार्ग स्थित जैदवा गांव में सागौन के बाग में बिजली के खंभे के नीचे एक अज्ञात युवक का झुलसा शव मिला। शव के पास रस्सा, तार कटर, चप्पल और चाभी बरामद हुई। मनकापुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण कर युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।