गाजीपुर के चकमलूक गांव के चार दशक से अधूरी पड़ी सोनहरा माइनर की खुदाई आखिरकार शुरू हो गई है। दरअसल वर्ष 1978 की चकबंदी के बाद अधूरी छोड़ी गई लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस माइनर की खुदाई अब प्रशासनिक संकल्प, तकनीकी निगरानी और ग्रामीणों की जागरूकता के बलबूते हकीकत बन चुकी है।गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक माइनर की खुदाई चली