गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस की देर रात्रि में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगते ही बदमाश माफी मांगता हुआ नजर आया। कब्जे से एक चेन,तमंचा, बाइक बरामद हुई है।